International Journal of Contemporary Research In Multidisciplinary, 2025;4(5):562-565
रानी दमयंती पुरातत्त्व संग्रहालय (दमोह) में प्रदर्शित विष्णु एवं उनकी अवतार प्रतिमाएँ: विवेचनात्मक अध्ययन
Author Name: आनन्द कुमार जायसवाल;
Abstract
वर्तमान शोधपत्र में मध्यप्रदेश के दमोह जिले स्थित जाह्नवी नेयार्ही पुरातत्त्व संग्रहालय में संग्रहीत विष्णु एवं उनके विभिन्न आवृत्त रूपों की प्रतिमाओं का विश्लेषण किया गया है। अध्ययन से यह स्पष्ट होता है कि संग्रहालय में प्रदर्शित मूर्तियाँ मध्यकालीन शिल्पकला का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती हैं, जिनमें धार्मिक, सांस्कृतिक एवं कलात्मक भावों का अद्भुत संगम दृष्टिगोचर होता है। इन प्रतिमाओं में विष्णु के विविध अवतार जैसे वराह, नृसिंह, वामन तथा अन्य स्वरूपों का सजीव अंकन प्राप्त होता है। इनके निर्माण की शैली, मुद्रा, अलंकरण तथा शिल्पगत विशेषताओं से यह प्रतीत होता है कि ये प्रतिमाएँ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि भारतीय मूर्तिकला के विकास क्रम को समझने में भी सहायक हैं। इस शोध में प्रतिमाओं के स्थापत्य, मूर्तिकला-शैली तथा सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया गया है, जिससे क्षेत्रीय पुरातात्त्विक धरोहर के संरक्षण एवं अध्ययन को नई दिशा प्राप्त होती है।
Keywords
विष्णु प्रतिमा, नृसिंह, वराह, वामन, पुरातत्त्व, शिल्पकला, दमोह, मध्यप्रदेश, जाह्नवी नेयार्ही पुरातत्त्व संग्रहालय