#

International Journal of Contemporary Research in Multidisciplinary

International Journal of Contemporary Research In Multidisciplinary, 2023;2(4):29-33

भारतीय राजनीतिक चिन्तन तथा अरस्तू के विचारों के मध्य तुलनात्मक अध्ययन

Author Name: मंजू

Abstract

प्रस्तुत अध्ययन का प्रमुख आधार भारतीय राजनीतिक चिन्तन तथा अरस्तू के विचारों के मध्य समानताओं तथा असमनाताओं की जांच करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु अध्ययन उद्देश्यों को दो भिन्न भिन्न भागों में वर्गीकृत करके अध्ययन किया गया है है। इसके प्रथम भाग में पाश्चात्य विद्वान अरस्तू के राजनीतिक चिंतन का विवरण प्रस्तुत किया गया है, अरस्तू के राज्य की उत्पति सिद्धान्त, राज्य के संविधान संबंधी सिद्धान्त, शिक्षा तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों का विश्लेषण सम्मिलित है इसी प्रकार इन्ही बिंदुओं पर आधारित भारतीय राजनीतिक चिंतन का विश्लेषण भी इस अध्ययन के दूसरे भाग में किया गया है। यह अध्ययन इस बात की समीक्षा करता है कि भारतीय राजनीतिक चिंतन पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन से भी कई सदियों पुराना एवं प्रमाणित है।

Keywords

अरस्तू, भारतीय राजनीतिक चिंतन, सर्वज्ञ गुरु, कौटिल्य, दास वर्ग