#

International Journal of Contemporary Research in Multidisciplinary

International Journal of Contemporary Research In Multidisciplinary, 2023;2(3):11-14

ब्रिटिश कालीन बिहार राज्य में राजनीतिक चेतना की उपादेयता

Author Name: डॉ. अमरेन्द्र कुमार

Abstract

यह अध्ययन ब्रिटिश कालीन बिहार राज्य में राजनीतिक चेतना की उपादेयता को स्पष्ट करती है। इसका प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में बिहार राज्य से उपजी राष्ट्रीय चेतना के परिवर्तित स्वरुप के रुप में राजनीतिक चेतना के विकास पर प्रकाश डालना है। इस अध्य्यन के अंर्तगत बिहार राज्य में राजनीतिक चेतना उत्पन्न होने के प्रमुख आधार बिंदुओं का विश्लेषण सम्मिलित किया गया है ताकि ब्रिटिश कालीन बिहार में राजनीतिक चेतना के विशुद्ध स्वरुप को समझ पाना सुगम हो।

Keywords

राजनीतिक चेतना, मदरलैंड, ब्रह्म समाज, थियोसोफिकल सोसायटी