International Journal of Contemporary Research In Multidisciplinary, 2025;4(1):16-21
जनजाति युवाओं की राजनीतिक सहभागिता: उदयपुर ग्रामीण और झाड़ोल विधानसभा का तुलनात्मक विश्लेषण
Author Name: डॉ. रामचंद्र पालीवाल;
Paper Type: research paper
Article Information
Abstract:
राजनीतिक सहभागिता आमतौर पर लोकतंत्र के आधुनिक रूप से जुडी हुई है। ये किसी भी लोकतान्त्रिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। राजनीतिक सहभागिता का आशय है; कोई व्यक्ति अपने विचारों और विश्वासों को ज्ञात करके राजनीतिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहभागी बन रहा है। दक्षिण राजस्थान के जनजाति युवाओं की राजनीति में सहभागिता की स्थिति देखें तो इन युवाओं की सहभागिता उनकी जनसंख्या के अनुपात में काफी कम है और यह सहभागिता केवल स्थानीय स्तर की संस्थाओं तक ही सीमित है जिसके कारण उनका राजनीतिक सशक्तिकरण नहीं हो पा रहा है। हालांकि उनकी मतदान में सहभागिता अवश्य बढ़ी है। इन युवाओं की कम सहभागिता का कारण राजनीतिक जागरूकता का अभाव, शिक्षा की कमी और इनका सामाजिक पिछड़ापन है। प्रस्तुत शोध पत्र इन्हीं मुद्दों को रेखांकित करते हुए राजस्थान के उदयपुर ग्रामीण और झाड़ोल विधानसभा क्षेत्रों में जनजातीय युवाओं की राजनीतिक सहभागिता का तुलनात्मक विश्लेषण करने का प्रयास करता है। यह शोध पत्र प्राथमिक और द्वितीयक स्रोतों पर आधारित है।
Keywords:
राजनीतिक सहभागिता, मतदान व निर्वाचन, अप्रकाशित अभिलेखों
How to Cite this Article:
डॉ. रामचंद्र पालीवाल. जनजाति युवाओं की राजनीतिक सहभागिता: उदयपुर ग्रामीण और झाड़ोल विधानसभा का तुलनात्मक विश्लेषण. International Journal of Contemporary Research in Multidisciplinary. 2025: 4(1):16-21
Download PDF