International Journal of Contemporary Research In Multidisciplinary, 2024;3(4):163-164
शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों की सामाजिक बुद्धि का तुलनात्मक अध्ययन।
Author Name: Dr. Sameena Quraishi 1;
Paper Type: research paper
Article Information
Abstract:
सामाजिक बुद्धि वह है, जो सामाजिक संबंधों के बनाने, बढ़ाने, सुधारने और उनका निर्वाह करने में सहायक सिद्धत होता है। सामाजिक बुद्धि निम्नलिखित क्रियाओं में सहज ही देखी जाती है -
मित्र बनाने में।
संबंधां के सफलतापूर्वक निर्वाह में।
परिस्थिति के अनुरूप बात करने में।
कक्षा या समाज में सहयोग, सहानुभूति की भावना प्रदर्शित करने में।
अपने व्यवहार से दूसरों का हृदय जीतने का।
इस तरह सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं, सेवकों आदि में सामाजिक बुद्धि अधिक पायी जाती है। यहाँ यह समझ लेना आवश्यक है कि यद्यपि ऐसे बहुत कम व्यक्ति या बालक होते हैं जिनमें बुद्धि के ये तीनों रूप अलग-अलग और स्पष्ट दिखाई दे। फिर भी जब कोई विचारक या वैज्ञानिक किसी नए यंत्र का मूर्त रूप देता है तो यांत्रिक बुद्धि काम करती है और जब उस यंत्र को बनाने हेतु साथियों या विशेषज्ञों का अधिकतम सहयोग प्राप्त करता है तो उसकी सामाजिक बुद्धि कार्य करती
Keywords:
शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय विद्यार्थी, सामाजिक बुद्धि।
How to Cite this Article:
Dr. Sameena Quraishi. शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों की सामाजिक बुद्धि का तुलनात्मक अध्ययन।. International Journal of Contemporary Research in Multidisciplinary. 2024: 3(4):163-164
Download PDF