#

International Journal of Contemporary Research in Multidisciplinary

International Journal of Contemporary Research In Multidisciplinary, 2023;2(6):76-78

विश्व के विकासशील देश एवं सौर ऊर्जा

Author Name: डॉ खेदू राम यादव

Abstract

यह अध्ययन विश्वभर में विकासशील देशों और सौर ऊर्जा के बीच संबंधों का अध्ययन करता है। इसमें विभिन्न देशों के विकास की प्रक्रियाए  उनके सामरिकए  सामाजिकए  और आर्थिक पैरामीटर्स का विश्लेषण किया जाएगाए  और सौर ऊर्जा के संप्रेषण और उपयोग के क्षेत्र में उनके प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इस अध्ययन से हमें यह ज्ञात होगा कि कैसे सौर ऊर्जा से संबंधित सूचनाए  अद्यतित तकनीकी उन्नतिए  और नीतिगत पहलू विकसित देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस परियोजना से प्राप्त नतीजे विकसित एवं विकासशील देशों के बीच अनुबंधन के लिए नीतिगत सुझाव प्रदान करने में सहारा प्रदान करेंगे ।

Keywords

विकासशील देश, सौर ऊर्जा, ऊर्जा स्वतंत्रता, प्रदूषण मुक्त ऊर्जा, विश्व स्तर पर सहयोग