#

International Journal of Contemporary Research in Multidisciplinary

International Journal of Contemporary Research In Multidisciplinary, 2024;3(6):171-174

पाकिस्तानी आधिपत्य में गिलगित-बाल्टिस्तान: वर्तमान भौगोलिक एवं राजनीतिक स्थिति

Author Name: डॉ. अमित त्रिपाठी;   प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा;   ज्योति वर्मा;  

1. असिस्टेंट प्रोफेसर, ए.एन.डी.के.पी.जी. कॉलेज, गोण्डा, उत्तर प्रदेश, भारत

2. प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, डी.डी.यू. गोरखपुर विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, भारत

3. शोधार्थी, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, डी.डी.यू. गोरखपुर विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, भारत

Abstract

जम्मू एवं कश्मीर रियासत का अभिन्न अंग रहा गिलगित-बाल्टिस्तान वर्तमान में पाकिस्तान के आधिपत्य में है। भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से गिलगित-बाल्टिस्तान पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर से छह गुना बड़ा है। राजनीतिक रूप से इस क्षेत्र की चर्चा प्राय: कम हुई जबकि सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर रियासत में गितगित-बाल्टिस्तान की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। प्रस्तुत शोधपत्र में पाकिस्तानी आधिपत्य में मौजूद इस क्षेत्र की भौगोलिक एवं राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण किया गया है।

Keywords

गिलगित-बाल्टिस्तान (G-B), पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK)